IRS अधिकारियों के तबादले, मानस रंजन मोहंती और पराग बोरकर को अहम जिम्मेदारियाँ

रायपुर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) विभाग में तबादलों का दौर जारी है। भोपाल ज़ोन के प्रधान मुख्य आयुक्त चंद्र प्रकाश गोयल को डीजी, जीएसटी के पद पर नई दिल्ली स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर 1992 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी मानस रंजन मोहंती को मुख्य आयुक्त, भोपाल नियुक्त किया गया है।

वहीं, रायपुर में लंबे समय से रिक्त चल रहे प्रधान आयुक्त, CGST पद पर 1994 बैच के अधिकारी पराग चकोर बोरकर की नियुक्ति की गई है। वे अब तक अहमदाबाद में डीजी विजिलेंस कार्यालय में पदस्थ थे।

इसके अतिरिक्त, 2014 बैच के अधिकारी विजय अग्रवाल को संयुक्त आयुक्त, DGGI रायपुर नियुक्त किया गया है, जबकि 2021 बैच के दीपांशु गीड, सहायक आयुक्त को डीआरआई, रायपुर का प्रभारी बनाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post