बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का रणनीति बनाकर समय- सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में मांग और शिकायत के आवेदन शामिल हैं। मांग से सम्बधित आवेदनों का निराकरण योजना के नियमानुसार एवं बजट उपलब्धता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण करें। शिकायत से सम्बधित आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। किसी कर्मचारी की शिकयत हो तो उस पर यथोचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आवेदनों के निराकरण के लिए विभागवार एसओपी तैयार कर ले ताकि शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निरकारण शीघ्रता से हों सके। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान जिला मुख्यालय सहित मैदानी अमले अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अंतिम चरण अंतर्गत आयोजित होने वाले समाधान शिविर की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक विकासखंड से 10 -10 ग्राम पंचायतें समाधान शिविर के लिए चयनित किये गये है। इन ग्राम पंचायतों में केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का संतृप्तिकरण करें। एसडीएम एवं जनपद सीईओ दौरा करें और वहां की मूलभुत समस्याओं का समाधान करें। इसीतरह शिविर अंतर्गत क्लस्टर के ग्राम पंचायतों एवं क्लस्टर में शामिल ग्राम पंचायत के नजदीकी ग्राम पंचायतों की समस्याएं भी दूर करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जनशिकायत एवं समय सीमा के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल,अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।