अंबिकापुर। सरगुजा जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। तेज चिलचिलाती धूप से लोगों को बुधवार शाम राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अंबिकापुर में बीते शाम को तेज हवा, गरज-चमक के साथ करीब एक घंटे जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक बारिश की संभावना है।