ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रायपुर की प्रांजू सोमानी ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का गौरव

 



रायपुर: दिल्ली में आयोजित 22 अप्रैल से 3 मई 2025 23 वी ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में रायपुर की प्रांजू सोमानी ने 10 मीटर (10M) एयर राइफल शूटिंग में सब यूथ केटेगरी में 628.1 का स्कोर कर छत्तीसगढ़ को नेशनल में पहला ब्रॉन्ज मैडल दिलाया है।




 प्रांजू वर्तमान में नेताजी सुभाष स्टेडियम स्थित टॉपगन शूटिंग में प्रैक्टिस करती है। वह अपनी इस जीत का श्रेय अकादमी व माता पिता को दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post