रायपुर,9 अप्रैल 2025:पलौद में प्रस्तावित शराब दुकान के निरस्तीकरण की मांग को लेकर जनपद सदस्य शुभांषु साहू ने आवाज उठाई है।
बता दे कि रायपुर जिले के आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पलौद में प्रस्तावित शराब दुकान के विरुद्ध जनपद पंचायत सदस्य शुभांषु साहू ने सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित शिविर में शिकायत दर्ज कराते हुए शराब दुकान के निरस्तीकरण की मांग की है।
शुभांषु साहू ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया कि यदि ग्राम पंचायत पलौद में शराब दुकान खोली जाती है तो इसका सीधा असर गांव के सामाजिक वातावरण पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ नशाखोरी की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा बल्कि महिलाओं और युवतियों के लिए असुरक्षित वातावरण उत्पन्न होगा।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि शराब दुकान के खुलने से गांव का माहौल बिगड़ेगा और युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। नशे की लत गांव के युवाओं को अपराध और स्वास्थ्य समस्याओं की ओर ले जा सकती है, जिससे गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हो सकती है।
शुभांषु साहू ने प्रशासन से मांग की है कि पलौद में प्रस्तावित शराब दुकान को तत्काल निरस्त किया जाए और ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका व्यापक सामाजिक दुष्प्रभाव देखने को मिलेगा।