राजनांदगांव। जिले के छुरिया नगर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। वार्ड क्रमांक 3 स्थित शिक्षक के घर उस समय ताला तोड़कर चोरी कर ली गई, जब पूरा परिवार रिश्तेदार के यहां जंवारा कार्यक्रम में शामिल होने गया था। चोर घर से करीब तीन लाख रुपये के जेवर और 50 हजार नकद चुराकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमलाल साहू नामक शिक्षक अपने परिवार सहित शुक्रवार को तुमड़ीबोड़ के पास स्थित ढाबा गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रविवार को जब वे लौटे, तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो आलमारी से सोने-
शिक्षक की शिकायत पर छुरिया पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चिंता की बात यह है कि तीन दिन पहले भी छुरिया के वार्ड क्रमांक 8 में एक शिक्षक के घर चोरी हुई थी। वहां से एक लाख रुपये के जेवर, नकदी और टूल्लू पंप चोरी हुआ था। इन दो बड़ी चोरियों ने इलाके के लोगों को चिंता में डाल दिया है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त और सतर्कता में भारी कमी नजर आ रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागों की जांच कर रहे हैं।