बालोद। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बुधवार को गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी में पहुँचकर वहाँ चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम कनेरी में माॅडल अमृत सरोवर, मुक्तिधाम, महिला स्वसहायता समूह के सब्जी बाड़ी आदि का अवलोकन कर विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने माॅडल अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान वहाँ निर्माणाधीन ओपन जीम एवं आम जनता के बैठक हेतु निर्धारित स्थानों का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ओपन जिम के निर्माण कार्य एवं माॅडल अमृत सरोवर में विद्युतीकरण के कार्य को मार्च महीने के अंत तक पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने माॅडल अमृत सरोवर का समुचित रंगाई-पोताई कर इसे सुंदर एवं सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान कराने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने ग्राम कनेरी के मुक्तिधाम का भी अवलोकन कर वहाँ की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को मुक्तिधाम में दाह संस्कार आदि कार्य को सुगमतापूर्वक कराने हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। चन्द्रवाल ने ग्राम कनेरी में स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा शाक-सब्जी एवं फल उत्पादन हेतु निर्मित किए गए बाड़ी का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि गांव के दो महिला स्वसहायता समूह के महिलाओं द्वारा 25-25 डिसमील भूमि को बाड़ी के रूप में विकसित कर यहाँ पर बैगन, टमाटर आदि शाक-सब्जियों के अलावा जामुन, नीबू, आम आदि फलदार वृक्षों का रोपण किया गया है। इसके अलावा इस सब्जी बाड़ी में मनरेगा के तहत अन्य पौधा का भी रोपण किया गया है। कलेक्टर चन्द्रवाल ने ग्राम कनेरी के स्वसहायता समूह के महिलाओं की इस बेहतरीन कार्य की भूरी-भूरी सराहना की है। इस दौरान एसडीएम प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।