छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षक पद के लिए पांचवें चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू

रायपुर। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सहायक शिक्षक पद पर पांचवें चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस चरण में बीएड धारियों की सेवाएं समाप्त कर डीएड धारियों को मौका दिया गया है। यह भर्ती ऑफलाइन मोड में होगी। 18 मार्च को विभागीय वेबसाइट पर शाला आवंटन सूची जारी होगी, जिसके बाद दस्तावेज सत्यापन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगा।

इस बार भर्ती ऑनलाइन काउंसलिंग की जगह ऑफलाइन मोड में की जा रही है। शाला आवंटन सूची विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर 18 मार्च को प्रकाशित होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगा दस्तावेज सत्यापन

शाला आवंटन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों की सूची और अन्य जानकारियां विभागीय वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post