मेघा तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर(छत्तीसगढ़) l कलेक्टर जनदर्शन में सैकड़ों लोग सोमवार को एक बिल्डर की शिकायत लेकर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को बताया कि बिल्डर ने सरकारी जमीन पर टाउशिप का गेट बना दिया है। इसके अलावा आम रास्ते को बंद करके ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। शासकीय भूमि से लगी हुई सिंगापुर सिटी कालोनी सुबोध सिंघानिया बनाई गई है। ग्राम कोटा के पटवारी हल्का क्रमांक 51 स्थित भूमि राजस्व अभिलेखों में खसरा नंबर 180, तालाब, 184 शासकीय भूमि, 184/1 धरसा, 161 शासकीय भूमि दर्ज है। शासकीय भूमि खसरा नंबर 184 पर कोटा खार और गोगांव खार को जोड़ने वाला रास्ता था। खसरा नंबर 184/1 शासकीय भूमि से लगी हुई, शासकीय भूमि खसरा नंबर 184 पर पर अतिक्रमण कर कालोनी केलिए ट्रासफार्मर लगा दिया है। शासकीय भूमि खसरा नंबर 161 पर अतिक्रमण कर कालोनी का गेट निर्माण किया गया है। जिससे आम नागरिकों को आने-जाने में असुविधा हो रही है।
करोड़ों की भूमि पर कब्जा
स्थानीय लोगों ने बताया कि खसरा नंबर 184 लगभग एक एकड भूमि है तथा खसरा नंबर 161 लगभग 7000 वर्गफुट भूमि है। जिसका बाजार मूल्य दो करोड़ रूपये के आसपास बताई जा रही है।
भू-माफियों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जाने से आम नागरिकों में काफी आक्रोश है।
श्मसान घाट की जमीन पर कब्जा
इसी तरह खसरा नंबर 180 श्मसान घाट की भूमि है, जिसे भू-माफियों द्वारा घेरकर आने-जानेका रास्ता बंद कर दिया गया है। इस संबंध में पूर्व पार्षद किशोर साहू द्वारा कई बार शिकायत
राजस्व विभाग में की गई। किन्तु कोई कार्यवाही नहीं होने से भू-माफियाओं का हौसला काफीबढ़ गया है।
वर्जन
इस संबंध में जांच कर, दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध दांडिक कार्यवाई करते हुए अतिक्रमण को बेदखल करने की मांग कलेक्टर से की गई है। न्याय नहीं
मिलने की स्थिति में हम स्थानीय निवासी न्यायालय की शरण लेंगे।
मधुसूदन मिश्रा, शिकायतकर्ता