छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने किया बजट का स्वागत, बताया- जनहितकारी विकासकारी


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट पेश हुआ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के देश सहित प्रदेश के हमने बनाया है हम ही संवारेंगे की सोच के अनुसार छत्तीसगढ़ के चहुमुखी विकास हेतु 1 लाख 65 करोड़ का बजट पेश किया।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने बजट का स्वागत करते हुए इसे जनहितकारी विकासकारी बताया।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह संतुलित बजट है इसमें गरीब एवं  मध्यम वर्ग की चिंता की गई है।

इस बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने व्यापारियों के हितों का भी पूरा ध्यान रखा है पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आदिवासियों की भी चिंता की गई है।

इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा प्रस्तुत सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास वाला बजट कहा जा सकता है  जिसमें हर वर्ग को शामिल किया गया है यह बजट निश्चित ही छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनेगा, शिक्षा, स्वास्थ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कृषि, पर्यटन, ग्रामीण विकास, सड़क, टैक्नोलाॅजी आदि हर क्षेत्र को विकास की नई दिशा प्रदान करने वाला यह बजट सराहनीय है।

वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने 1 लाख 65 हजार करोड़ का बजट विधानसभा में पेश किया, जो पिछले साल से 12 फीसदी ज्यादा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ घोषणाएं की है. जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल की कीमत में राज्य सरकार की तरफ से एक रूपये की कमी की गई. इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है। सरकारी कर्मचारियों का डीए भी बढ़ा दिया गया है। रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बजट से गुड गवर्नेंस स्थापित होगा। इसे विश्वास वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, टेक्नोलॉजी का विकास होगा, इंडस्ट्रियल ग्रोथ होगा, नई उद्योग नीति भी लॉन्च होगी।

छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज सभी पदाधिकारियों बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह खालसा, स्वर्ण पाल सिंह चावला, सुरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, मनदीप सिंह, मानवेंद्र सिंह डडियला, गुरमीत सिंह अरोरा , गुरदीप सिंह टुटेजा ने आशा व्यक्त की है कि यह बजट सभी वर्गों को खुशहाली प्रदान करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post