दुर्ग। दुर्ग संभाग के आयुक्त एस.एन. राठौर ने संभागायुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागों के समय-सीमा कार्याें की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभाग आयुक्त राठौर ने बैठक की एजेंडा अनुसार अधिकारियों से चर्चा करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारी को स्वच्छ छत्तीसगढ़ अंतर्गत नगरीय निकायों में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी नगरीय निकाय में जमीन आदि की समस्याएं आ रही हो तो अवगत करा सकते है, शासन स्तर से उपलब्ध कराई जाएगी। जमीन के अभाव में व्यवस्था प्रभावित न हो अधिकारी यह सुनिश्चित करें।
संभाग आयुक्त राठौर ने शिक्षा विभाग के अधिकारी से कहा कि प्रदेश में मादक पदार्थाे की रोकथाम हेतु प्रस्तावित कार्ययोजना के तहत स्कूलों के आस-पास ठेलों गुमटी में मादक पदार्थों की बिक्री न होने पाए सुनिश्चित करें। शिकायत मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की समन्वय से कोट्टप्पा एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाये। इसी प्रकार स्कूली बच्चों का आय, जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र के लिये विभागीय पहल किया जाए। संभाग आयुक्त ने बोर्ड परीक्षा की आकस्मिक निरीक्षण के लिये उड़न दस्ता टीम, जिसमंे शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारी ने संभाग के सभी पंचायतों में एक प्राथमिक सहकारी समिति से जोड़ने के संबंध में अवगत कराया कि अभी 1346 ग्राम पंचायत अनकवर्ड है। निर्धारित तिथि 31 मार्च 2026 तक कव्हर कर लिया जायेगा। संभाग आयुक्त ने पंचायतों में तालाब की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणजनों की आर्थिक आमदानी में बढ़ोत्तरी के लिए लोगों के लिए मत्स्य सहकारी समिति बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को चंदूलाल चन्द्राकर मेडिकल कालेज में एप्रोच रोड सहित अन्य निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के संबंध में शासन को प्रस्ताव प्रेषित कर प्रस्ताव की कापी संभागायुक्त कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाए। संभागायुक्त ने संभाग स्तरीय अधिकारियों को अधिनस्थ कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति शासन द्वारा निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार कार्यालयों में कर्मचारियों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का भी पालन गंभीरतापूर्वक कराने निर्देशित किया। बैठक में उपायुक्त (रा.) श्री पदुम लाल यादव सहित लोक निर्माण विभाग, सहकारिता, शिक्षा, क्रेडा, नगरीय प्रशासन, आबकारी, विद्युत यांत्रिकी विभाग के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।