एसईसीएल कोरबा में होली मिलन का आयोजन


कोरबा। एसईसीएल कोयलांचल प्रगति नगर में भव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगीत, नृत्य और रंगों की अनूठी छटा देखने को मिली। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने शिरकत की। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने मंच पर आकर फाग गीतों पर नृत्य किया। उनके साथ उपस्थित लोगों ने होली खेली और शुभकामनाएं साझा कीं। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिलीप सिंह, विशाल शुक्ला, पार्षद अरुणेश तिवारी, अविनाश कुमार यादव समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारा बढ़ाते हैं। यह भव्य कार्यक्रम श्रमिक नेता विनोद यादव के मार्गदर्शन में पार्षद अविनाश यादव की पहल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खगेश बारेठ का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post