देवीधाम कुदरगढ़ का कलेक्टर ने किया दौरा


सूरजपुर। कलेक्टर एस जयवर्धन, ने जिले के ओड़गी विकासखण्ड स्थित देवीधाम कुदरगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए कुदरगढ़ का दौरा किया। इस दौरान डीएफओ पंकज कमल एवं जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू भी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने सभी स्थलों का राजस्व रिकॉर्ड/फारेस्ट रिकॉर्ड, के साथ निर्माण स्थलों का सघन निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर कलेक्टर जयवर्धन ने देवीधाम में दर्शनार्थियों के लिए सभी सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने देवीधाम क्षेत्र में सभी निर्माण कार्यों को द्रुतगति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कुदरगढ़ महोत्सव के दौरान सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थलों पर साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार राय, डॉ नृपेंद्र सिंह जनपद सीईओ, राजस्व,जनपद और वन विभाग की पूरी टीम उपस्थित रहें।







Post a Comment

Previous Post Next Post