जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली एवं विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन चौपाल, चैटबॉट आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर छिकारा ने अपार आईडी की विकासखंडवार प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपार आईडी बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने कहा, साथ ही लंबित अनुकंपा नियुक्ति समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी कक्षा 5वी, 8वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सभी केन्द्राध्यक्षों का अनिवार्य प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किये जा रहे सर्वे की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पूरे क्षेत्र का सर्वे कर शेष पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर सूची बनाने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए।
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले के कृषकों को सुगमतापूर्वक एवं गुणवत्तायुक्त बीज उर्वरक, कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा साथ ही इस संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में जिला स्तरीय समिति को सघन जांच अभियान जारी रखने कहा। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को मार्च अंत तक ई-आफिस की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूर्ण करने कहा साथ ही प्रत्येक गुरुवार को ई-आफिस संबंधित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जनशक्ति अभियान एंट्री, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, स्वामित्व योजना, आरबीसी 6-4, निर्माण कार्य, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण, जल जीवन मिशन के कार्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका भर्ती, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ प्रियंका पांडेय, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर उज्जवल पोरवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।