सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली एवं विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ इस दौरान उन्होंने कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारी को लेकर भी सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सहित सर्व एस डी एम एवम समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्ययोजना अनुरूप कार्य में तेजी लाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया, जन औषधि केंद्रों, सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की ली और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले के सभी छात्रावासों में सुविधाएं बेहतर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।इस अवसर पर उन्होंने कृषि एवं संबंधित विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में निर्माण कार्य में लगी विभागों पी डब्लू डी, जल संसाधन और पी एच ई अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान, सुरक्षित मातृत्व अभियान, वय वंदना योजना का जायजा लिया।
उन्होंने आंगनबाड़ी की स्थिति, बच्चों में कुपोषण की स्थिति की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेय जल आपूर्ति , पोषण का स्तर और बेहतर करने के निर्देश दिए। शत प्रतिशत हितग्राहियों का आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं अद्यतन करवाने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से चर्चा के दौरान उन्होंने आश्रमों और विद्यालयों में बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए आश्रमों एवम विद्यालयों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से धान उठाव और चावल जमा की जानकारी ली। इसके अलावा इस दौरान नशामुक्त अभियान को लेकर भी चर्चा की गई ।
इस सम्बन्ध में कलेक्टर एस जयवर्धन ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर से 100 मीटर की दायरे में किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ, गुटका, तंबाखू के बेचने पर कड़ा प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा जिम्मेदार पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नशामुक्ति के लिए सभी स्कूल विद्यालयों में नशामुक्ति अभियान को नियमित अंतराल पर चलाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए।