भिलाई। दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में सरपंच चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी के भतीजे की दुकान में आगजनी का मामला सामने आया है। दरअसल सरपंच चुनाव जीतने व उसके शपथ ग्रहण करने के बाद यह घटना घटी है। सरपंच के भतीजे ने इसे राजनीतिक द्वेश करार दिया है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल मामले में जेवरा सिरसा पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
जेवरा सिरसा क्षेत्र से देवशरण नागवंशी की किराना व आयुर्वेदिक सामान की दुकान है। सोमवार रात को उनकी दुकान में आग लगा दी गई। आगजनी से दुकान का काफी सामान जल गया। देवशरण ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा धनेश ने सरपंच चुनाव जीता। सोमवार को उनका शपथ हुआ और आधीरात को यह घटना घटना घटी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है।
घटना क्रम का सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसी टीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात 12 बजे के करीब तीन युवक मुंह में गमछा बांधकर स्कूटी से आए थे। स्कूटी दुकान से कुछ आगे रोकी गई। इसके बाद उसमें से एक लड़का बोतल में पेट्रोल लेकर उतरा और देवशरण की दुकान के आगे उसे छिड़क दिया। इसके बाद मचिस मारकर वहां आग लगा दिया। इसके बाद तीनों लड़के वहां से भाग गए। । आग लगने से दुकान का पूरा सामान और जड़ी बूटी जलकर राख हो गई।