रायपुर पुलिस की सूझबूझ से हवाई फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार: तेलीबांधा थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई का कमाल

 


मेघा तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर(छत्तीसगढ़)। गुरुवार रात रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना घटी, जब उद्योग भवन के पास स्थित "महावीर नगर कार सॉल्यूशन" वाहन खरीद-बिक्री केंद्र के पास हवाई फायरिंग की गई। घटना के समय सड़क पर भारी भीड़ थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने वाला आरोपी जशपाल रंधावा था, जो अवैध पिस्टल से गोली चला रहा था। इस दौरान उसके साथ तीन-चार अन्य लोग भी खड़े थे।

सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा और क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस की टीम को मौके पर भेजा। उनकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के चलते कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में जशपाल रंधावा (27), उसके पिता जरनैल सिंह रंधावा (57), अभिजोत सिंह रखराज (27), और हरप्रीत सिंह (47) शामिल हैं, सभी गोविंद नगर सिविल लाइन रायपुर के निवासी हैं।

यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें जशपाल रंधावा ने अपने विवाद को सुलझाने के लिए अवैध पिस्टल का इस्तेमाल किया। घटना का तरीका और अपराधियों का हौसला यह साबित करता है कि रायपुर में अपराधी तत्वों का मनोबल किस हद तक बढ़ चुका है। यही नहीं, इस घटना ने तेलीबांधा इलाके में पिछले वर्ष हुए पीआरए भवन गोलीकांड और तेलीबांधा शूटआउट की घटनाओं को भी ताजा कर दिया है, जो रायपुर में अपराधी गैंग्स की बढ़ती गतिविधियों की ओर इशारा करती हैं।

पुलिस प्रशासन की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई से रायपुर पुलिस की कार्यशैली पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या राजधानी में अपराधियों के बढ़ते हौसले को काबू करने के लिए और कड़े कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है?

रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह, एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले, और एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा और क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे की कड़ी मेहनत और कार्रवाई ने इस मामले को चंद घंटों में सुलझा दिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि रायपुर में पुलिस अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में संजीदा है, लेकिन सवाल है कि क्या यह पर्याप्त है या अपराधियों को कड़ी सजा देकर और कड़ी कार्रवाई की जरूरत है?












Post a Comment

Previous Post Next Post