प्रधानमंत्री आवास गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें : सीईओ


जांजगीर चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में अप्रारंभ, निर्माणाधीन आवासों की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने सिलसिलेवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के कार्यों की प्रगति की चर्चा की गई, और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उसे समय सीमा के साथ और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों सीईओ, पीएम आवास ब्लॉक समन्वयक, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक को निर्देशित किया कि वे लगातार अपने कार्यक्षेत्र का नियमित निरीक्षण करें, ताकि आवास निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो सके। साथ ही लाभार्थियों को निर्माण के दौरान तकनीकी मार्गदर्शन भी दिए जाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि निर्माण सामग्रियों के साथ साथ सेंटरिंग प्लेट और प्रशिक्षित मिस्त्रियों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) के तहत महिला स्व सहायता समूहों को सेंटरिंग प्लेट व्यवसाय से जोड़ने के निर्देश दिए गए, ताकि आजीविका संवर्धन की गतिविधियाँ बढ़ सकें। 

उन्होंन कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के माध्यम से हितग्राहियों को 90 दिवस की मजदूरी भी दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्रियों के उपयोग के कड़े निर्देश दिए और कहा कि जिले के आवासहीन ग्रामीण परिवारों को पक्का आवास समय पर मिले। उन्होंने कहा शासन के मंशानुसार मार्च में वृहद स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पंचायत अभिमन्यु साहू, सभी सीईओ जनपद पंचायत, कार्यक्रम अधिकारी, विकासखंड समन्वयक, सभी तकनीकी सहायक और जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post