फरसगांव थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

 


कोंड़ागांव। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंर्तगत मांझी आठगांव में एक तेज रफ्तार टैंकर चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में मौके पर ही तीनों बाइक सवारों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी टैंकर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

फरसगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से एक टैंकर रायपुर की ओर जा रही थी, इसी दौरान मांझी आठगांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बाईक के साथ टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार छोटे राजपुर निवासी राकेश मरकाम (25), अनुराग मरकाम (30) और प्रदीप नेताम (19) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल के साथ ही घटनास्थल पहुंच गये। वहीं शनिवार को तीनों मृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post