कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश


कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय में जीवन दीप समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, विशेषकर रात्रि के समय इलाज में कोई परेशानी न आए।

कलेक्टर ने चिकित्सालय से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन के लिए प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के जिले के सभी चिकित्सालयों में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के आंकड़ों की समीक्षा की और विभागवार ओपीडी के आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण किया। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सीएमएचओ आर.के. सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post