रायपुर, 9 मार्च 2025: राजधानी में हो रहे इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 टी 20 मैच में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पहुंचे है। पहले मैच में भारत की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर फैंस का दिल जीत लिया। मैच खत्म हो जाने के बाद जब टीम इंडिया वापस अपने होटल जा रही थी तब फैंस उनका बेसब्री से एक झलक पाने इंतजार कर रहे थे। उसी बीच सचिन का एक ऐसा फैन भी उनका इंतजार कर रहा था । जो सचिन को अपने हाथों से बनाई सचिन की तस्वीर हाथों में लिए खड़ा था। जब टीम बाहर बस में बैठने निकली तब सचिन की पेंटिंग को सचिन तक पहुंचाया गया। और सचिन ने अपने विनम्र और सरलता भरे अंदाज से देखा और उसमें अपना ऑटोग्राफ दिया ।
उस पेंटिंग में सचिन ने लिखा best wishes और नीचे अपना साइन किया ।
इस ऑटोग्राफ को पाकर सचिन के फैंस मनीष ताम्रकार बेहद खुश हुए और सचिन के साथ फोटो भी खिंचाई। ये पल मनीष के जीवन में बेहद खास हो गया है। जब हमने मनीष से बात चीत की तो उन्होंने बताया इससे पहले सचिन जब रायपुर आए थे तब भी मैं उनसे मिल कर उनको ये पेंटिंग देने की कोशिश की थी लेकिन कुछ समय देरी होने और मास्टर ब्लास्टर सचिन के व्यस्त शेड्यूल की वजह से वे उनसे मिलने से चूक गए थे। लेकिन जब उनको पता चला कि सचिन इस बार रायपुर आए है तो उन्होंने काफी इंतजार और जद्दोजहत करके अपनी ख्वाहिश पूरी की और सचिन से मुलाकात की । उनके लाइफ में ये पल एक खुशनुमा याद बन गई है ।
मनीष ताम्रकार एक फाइन आर्ट कलाकार है । उन्होंने खैरागढ़ कला विश्व विद्यालय से डिग्री प्राप्त की है । उन्होंने 6 साल का कोर्स किया है। वे दुर्ग के रहने वाले है। उनके बनाई पेंटिंग तारीफ के काबिल है। वे अपनी प्रतिभा से दूसरे को भी कला सिखाते है जिनकी क्लासेज वे दुर्ग में लेते है जहां वे स्टूडेंट को भी पेंटिंग करना सिखाते है।
मनीष ने बताया इससे पहले उन्होंने अपने द्वारा बनाई पेंटिंग अमित शाह जी को रायपुर ऑडिटोरियम में उनकी तस्वीर भेंट की। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जी को उनकी और उनकी माता जी की तस्वीर बना के भेंट किया। jp नड्डा जी का पोर्ट्रेट बना के उन्हें भेंट किए। कश्मीर फाइल मूवी के एक्टर दर्शन कुमार जी को भेंट किया । एक्टर परितोष त्रिपाठी जी को भेंट किए।
अनुराग बसु जी को भेंट किया। हाल ही में आशुतोष राणा जी का पोर्ट्रेट भेंट किया और अब मोदी जी ओर उनकी माता जी की तस्वीर बना के रखा है जिसे वो मोदी जी को भेंट करना चाहते है। जिसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से आश्वासन मिला है कि वे मनीष को समय दिलाएंगे। मनीष ने बताया उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर बाबा कृष्ण शास्त्री की भी पेंटिंग बनाई है । इस तरह सिने कलाकार हो चाहे क्रिकेटर हो या कोई भी नेता इनकी लिस्ट बहुत लंबी है । इनके बनाए कलाकृति लोगों को बहुत पसन्द आते है।