रायपुर। नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे के लिए जनसमर्थन और आशीर्वाद मांगने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी में जन आशीर्वाद यात्रा रोड में शामिल हुए। सीएम के रोड शो के बहाने भाजपा ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। इस दाैरान सीएम के साथ राम विचार नेताम, चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, चुनाव सहसंचालक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, मोतीलाल साहू ,पुरंदर मिश्रा और भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे समेत आदि मौजूद थे।