परिवहन जांच चौकी पर यात्री बसों और माल वाहनों की नियमित जांच की गई


मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ जिले में 5 बस कंडक्टरों पर जुर्माना लगाया गया है। घुटरीटोला स्थित परिवहन जांच चौकी पर यात्री बसों और माल वाहनों की नियमित जांच की गई। लाइसेंस नहीं होने पर इन बसों पर करीब 2100 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई। परिवहन जांच चौकी के प्रभारी तिलेश्वर चंद्रा ने बताया कि अधिकांश यात्री बसों में काम करने वाले कंडक्टरों के पास लाइसेंस नहीं होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अचानक जांच की गई।

रायपुर के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर के निर्देश पर की गई जांच में मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ जाने वाली 5 बसों में कंडक्टर लाइसेंस नहीं मिला। इन बसों से करीब 2100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। प्रभारी तिलेश्वर चंद्रा ने बताया कि यात्री बसों में कंडक्टर का काम करने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है।

जानकारी के अभाव में लोग इसे नहीं बनवाते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि आगे भी नियमित जांच होगी और वैध दस्तावेजों के बिना वाहन चलाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post