कांकेर। जुपिटर वर्ल्ड पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर में बसंत पंचमी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लाह उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। 3 फरवरी 2025 को आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी pp1 एवं पी 2 के बच्चों ने मनमोहक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेकर पलकों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया वही विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अपनी कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्राचार्य अनिल श्रीवास्तव ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा जुपिटर वर्ल्ड विद्यालय जहां शिक्षा में पढ़ाई के मामले में सदैव उत्तम व अग्रणी रहा है वही छात्र-छात्राओं में छुपी प्रतिभा को निखारने का अथक प्रयास भी करता है। उन्होंने विगत वर्ष 2023 24 में 95% अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा इस वर्ष 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की बात कही।
इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा। शिक्षकों के अथक प्रयास व मेहनत एवं छात्र-छात्राओं के लगन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।