रायपुर:आज महाशिवरात्रि के पर्व पर दुबे कॉलोनी बाला जी हॉस्पिटल के पास प्रतिवर्षा अनुसार भव्य द्वितीय वर्ष विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में वहां के रहवासियों के अलावा आस पास के मोहल्लों के लगभग हजारों लोगों ने बाबा भोले का प्रसाद ग्रहण किया।
इस प्रकार के जनहितैषी और धार्मिक आयोजन कॉलोनी निवासियों के द्वारा लगातार समय समय पर होता रहता है।
जिसमें तरुण साहू, चंद्र नारायण निर्मलकर, राजा गोस्वामी, मनोज साहू, विनोद ठाकुर, अजय साहू, हितेंद्र सेन, नितेश कुमार सिन्हा , प्रकुल वर्मा एवं परिवार ने विशेष सहयोग किया ।