गौ माता के साथ अरुण निर्मलकर का चुनावी अभियान

 




मृत्युंजय निर्मलकर,रायपुर। वार्ड क्रमांक 64 का एक ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी, जिसके साथ पूरा मोहल्ले और परिवार तो है ही, लेकिन उसके साथ स्वयं गौ माता भी प्रचार में जुटी हुई हैं।जी हां हम बात कर रहे हैं वार्ड 64 विपिन बिहारी सुर वार्ड जहां लंबे समय से 4 बार भाजपा के मनोज वर्मा पार्षद हैं। इस बार इस वार्ड से पार्षद चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरुण निर्मलकर मैदान में हैं। जिनका उद्देश्य वार्ड 64 में जो भी विकास कार्य है। 




और सभी लोगों की समस्याओं को दूर करना है। साथ ही वे इस विचार से आगे बढ़ रहे हैं कि बिना किसी प्रलोभन लालच दिए लोगों को वोट करने अपील कर रहे हैं। 

इनकी इस बेबाक अंदाज से वार्ड के लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। अब चुनाव नतीजे ही बताएंगे कि वार्ड की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है। उनका प्रचार का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें गौ माता भी उनके साथ ही घूम रही है।

ज्ञात हो कि 11 फरवरी को होने वाले रायपुर में नगरीय निकाय चुनावों ने विभिन्न वार्डो में प्रत्याशी अपने स्तर पर प्रचार में जुट है। उसी प्रकार रायपुर के वार्ड 64 विपिन बिहारी सुर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी अरुण निर्मलकर भी घर घर जा कर लोगों से अपने समर्थन में वोट देने अपील कर रहे हैं । अरुण निर्मलकर ने कहा आपका वोट बहुत अमूल्य है आप अपने मताधिकार का प्रयोग सोच समझकर अपने वार्ड के भविष्य को देखते हुए करे और मतदान जरूर करे। आपका वोट संविधान के अनुसार गोपनीय है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post