ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन


राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान में सहभागिता निभाने के लिए ईव्हीएम का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया को समझाया गया। ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन नगर पालिक निगम के विभिन्न वार्डों के मतदान केन्द्रों एवं नगर पालिक निगम परिसर में किया गया। इसी तरह जिले के नगर पंचायतों में भी ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post