रायपुर। लीजेंड्स-90 लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की टीम लगातार दूसरी जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पीटर ट्रेगो(87 रन, 32 गेंद, 6 चौके, 8 छक्के) की एकतरफा बल्लेबाजी के दम पर छत्तीसगढ़ ने दुबई को 63 रन से करारी शिकस्त दी। दुबई की यह लगातार दूसरी हार है।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वॉरियर्स ने निर्धारित 15 ओवर में 197/7 के साथ लीग में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में उतरी दुबई जाइंट्स की टीम 15 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी। विजेता टीम की ओर से 50 रन और तीन विकेट लेने वाले ऋषि धवन मैन ऑफ द मैच रहे।