कोरबा। जिले के बालको नगर में स्थित काली मंदिर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोर ने खिड़की तोड़कर दानपेटी तोड़ दी और लाखों रुपये के साथ-साथ भगवान की मूर्ति में चढ़े गहने भी चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भागते समय बालको टाउनशिप में पकड़ा गया।
पेट्रोलिंग टीम ने रात करीब 3:00 बजे उसे पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास से गहने और चिल्हर समेत लाखों रुपये मिले। पूछताछ करने पर आरोपित संजीत गुप्ता ने काली मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। पेट्रोलिंग टीम ने काली मंदिर पहुंचकर तस्दीक की और वहां चोरी होना पाया। इसके बाद आरोपित को बालको पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले में आरोपित से पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल कर रही है।