सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे

 


कांकेर। जिले के 6 दिव्यांगजनों को आज जिला कार्यालय परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा चार बैटरी चलित सायकल एवं दो बैसाखी के साथ कुल 08 उपकरण प्रदाय किया गया। सहायक उपकरण पाकर सभी दिव्यांगजन अत्यंत अभिभूत हुए और मुख्यमंत्री साय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि नगर पंचायत चारामा निवासी कु. गैंदीबाई सोनकर, जनपद पंचायत नरहरपुर के ग्राम धनेसरा निवासी धनराज कुंजाम, जनपद पंचायत कांकेर के ग्राम बाबूदबेना निवासी डमेशराम गंगवार और जनपद पंचायत अंतागढ़ के ग्राम बुलावण्ड निवासी अर्जुन राम जैन को बैटरी चलित सायकल प्रदाय की गई। इसी प्रकार धनेसरा निवासी रामीन यादव और मरकाटोला निवासी संतोष हिरवानी को बैशाखी प्रदान किया गया। सहायक उपकरण मिलने पर कु. गैंदी एवं अन्य ने बताया कि बैटरी चलित सायकल मिलने पर उन्हें आने-जाने में सुविधाएं होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री साय, विधायक नेताम के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी उपस्थित थे।














Post a Comment

Previous Post Next Post