धमतरी। शहर की स्वच्छता को बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों पर फैल रही गंदगी पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शशांक मिश्रा के नेतृत्व में नेहरू स्कूल टिकरापारा के पास स्थित डेयरी संचालकों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कोताही बरतने वाले डेयरी संचालकों पर 8,000 रुपये का जुर्माना लगाया। डेयरी संचालक गोबर और अन्य कचरे को नालियों में बहाकर क्षेत्र में गंदगी फैला रहे थे। इस वजह से नालियां जाम हो रही थी और इलाके में बदबू फैल रही थी। स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए निगम ने मौके पर ही चालान काटकर डेयरी मालिकों को स्वच्छता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी।
अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में यदि इस प्रकार की गलती दोबारा की गई, तो जुर्माने की राशि और अधिक हो सकती है। निगम के सफाई अमले ने मौके पर जमा गोबर और कचरे को तुरंत साफ किया और संचालकों को समझाया कि गंदगी फैलाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है, बल्कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। गोबर और अन्य अपशिष्ट को नालियों में बहाने से जल निकासी व्यवस्था बाधित होती है। आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि नगर निगम शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वच्छता नियमों का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाएं। निगम की यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि शहर की स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।