कलेक्टोरेट में मनाया गया सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस


जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर जेपी पात्रो तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में मंगलवार 14 जनवरी को कलेक्टर परिसर के प्रेरणा हाल में सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर जेपी पात्रो ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इस दिवस को प्रथम फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की सेवाओं की महत्ता और सम्मान में हर साल सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारी एवं द्वितीय विश्व युद्ध के अपेंशन भोगी पूर्व सैनिकों की परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही समामेलित विशेष निधि से दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि का धनादेश सौंपा गया। जिसके तहत श्रीमती बानो बाई पति द्वितीय विश्वयुद्ध के पूर्व सिपाही स्वर्गीय मोहम्मद इस्माइल, श्रीमती माहेश्वरी वानखेडे पति द्वितीय विश्वयुद्ध के पूर्व सिपाही स्वर्गीय वामन वानखेडे, 1965 एवं 1971 इंडो-पाक युद्ध के पूर्व वारेन्ट आफिसर जगदीश राय एवं पूर्व सारजेंट भरत कुमार चावला तथा श्रीमती मिनसा नयन पति शौर्य चक्र से सम्मानित स्वर्गीय कारपोरल निलेश कुमार नयन को सम्मानित किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post