धमतरी। तीन जनवरी को समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए जिला स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तीन जनवरी को बाबू पंढ़री राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न इंडोर-आउटडोर खेल, रंगोली, कविता, पेंटिंग आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मिशन समन्वयक भुवन जैन ने किया। विशेष अतिथि के रूप में समावेशी शिक्षा के सहायक कार्यक्रम समन्वयक पंकज रावटे, उत्तम साहू, नम्रता लाल, भावना साहू, कविता तिवारी, विष्णु सोनकर, मालती साहू, प्रीति शांडिल्य सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
डीईओ जगदल्ले ने कहा कि सामान्य बच्चों की तरह विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भी अवसर मिलना चाहिए। जिससे इनके अंदर हीन भावना न रहें। इनके अंदर छुपे गुणों को सामने लाने का अच्छा किया गया है। भुवन जैन ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अंदर भी बहुत सी कला छुपी है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। पंकज रावटे ने कहा कि सामान्य बच्चों की तरह विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समानता का एहसास कराने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इससे इन बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के विशेष आवश्यकता वाले बालक - बालिकाओं के लिए चित्रकला, सुलेख, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, साफ्ट बाल थ्रो, क्विज प्रतियोगिता, 100 मीटर तेज चाल, गीत, कविता, रंगोली, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भाग लेकर इन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी बच्चों ने उत्साह के साथ सभी कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन, भाजपा किसान मोर्चा के रोहिताश मिश्रा शामिल हुए। इन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार वितरण किया। इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।