पर्यटन स्थल ओनाकोना में जिला प्रशासन बालोद द्वारा चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

 


बालोद, 11 जनवरी 2025 कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में आज जिले के गुरुर विकासखंड के पयर्टन स्थल ओनाकोना में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, गुरुर एसडीएम प्राची ठाकुर, उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी, जनपद सीईओ उमेश रात्रे सहित अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छाग्राही महिलाओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता निभाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम ओनाकोना में पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 11 जनवरी को स्वच्छता अभियान का आयोजन सफलतापूर्वक संपादित किया गया। इसके तहत सड़कों, परिसर व जलाशय के समीप सफाई किया गया। ओनाकोना में विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखे गए तथा पार्किंग, शौचालय और डस्टबिन का संकेतक भी लगाया गया। ओनाकोना में 13 जनवरी को नाइट कैम्पेग्न और बोनफायर तथा 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बीच वाॅलीबाॅल मैच, रस्सी खींचो प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, अंतर विभागीय पतंग प्रतियोगिता, नौका प्रतियोगिता और नौका पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि कैंपफायर का आयोजन किया जाएगा।  

Post a Comment

Previous Post Next Post