महात्मा गांधी की 77 वीं पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट में दी गई श्रद्धांजलि


रायगढ़। 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी की 77 वीं पुण्यतिथि पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों ने मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने इस मौके पर गांधी जी के आदर्शों और उनके सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की आवश्यकता का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा, डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, अधीक्षक सतीश कुमार सिन्हा, स्टेनो टू कलेक्टर सूरज खर्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।






Post a Comment

Previous Post Next Post