रायपुर। कोहरे के कारण दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का कैंसिलेशन शुरू हो गया है। यह ऐसी एकमात्र ट्रेन है, जो प्रयागराज होकर चलती है। इसके अलावा दूसरी ट्रेन के नाम पर गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस है। परंतु सबसे अधिक लोग प्रयागराज आना-जाना सारनाथ एक्सप्रेस से ही करते हैं। परंतु यह ट्रेन ऐसे समय में अगले तीन महीने कई दिनों तक नहीं चलेगी, जिस समय प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का महाकुंभ मेला चल रहा होगा। ऐसे में पुण्य की डुबकी लगाने वालों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रायपुर की कई ट्रेनें डायवर्ट...
वहीं दूसरी ओर रेलवे की आईआरसीटीसी ने एक अहम पहल शुरू करते हुए ग्राम टेंट सिटी लॉन्च की है। यानी कि घर जैसी सुविधाओं के साथ संगम के दर्शन कराएगी, परंतु इसकी बुकिंग काफी महंगी है। टेंट सिटी का स्थान प्रयागराज के प्रमुख स्नान घाटों और दर्शनीय स्थलों के पास चुना गया है। रेल अफसरों के अनुसार इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी का शुभारंभ किया गया है, जो आध्यात्मिकता और आधुनिकता का अनूठा संगम है। जिसमें डीलक्स और प्रीमियम टेंट शामिल हैं। इन टेंटों को आराम, सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
प्रत्येक टेंट में आग प्रतिरोधी निर्माण, चौबीसों घंटे सुरक्षा और उच्च श्रेणी की सेवाएं उपलब्ध हैं। इसकी बुकिंग प्रति व्यक्ति प्रति रात 6 हजार रुपए प्लस टैक्स की दर से की जा सकती है। इसमें स्वादिष्ट नाश्ता भी शामिल है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस टेंट सिटी में बुफे डाइनिंग हॉल, मेडिकल सुविधा, बैटरी चलित गाड़ियां और स्नान घाटों तक पहुंचने के लिए शटल सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा, यहां आने वालों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, आध्यात्मिक प्रवचन, योग, स्पा और साइकिलिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद मिलेगा।
स्पेशल ट्रेन की सुविधा मुहैया कराने का प्लान...
प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान कई तारीखों पर कोहरे के कारण रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस के सवाल पर रायपुर रेल मंडल के अफसरों के अनुसार इस ट्रेन को छपरा से रायपुर आने में ज्यादा दिक्कत होती है। यहां से चलाने में कोहरे का कोई असर नहीं होता, परंतु छपरा तरफ से कैंसिल होने से दुर्ग तरफ से भी फरवरी तक प्रभावित होने की तारीखें जारी की गई है। इसे देखते हुए कुंभ मेला के दौरान एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज तक चलाने के प्लान पर विचार चल रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी।
उत्तर पूर्व रेलवे ने ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को घने कोहरे को रखते हुए 2 दिसम्बर 2024 से 27 फरवरी 2025 के बीच कई तारीखों में कैंसिल रहने की सूचना जारी की है। इसी दौरान प्रयागराज में कुंभ मेला लगेगा।
छपरा तरफ से दुर्ग के लिए रद्द
ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर। जनवरी में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी। फरवरी में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को यह गाड़ी दुर्ग के लिए नहीं चलेगी।
दुर्ग स्टेशन से इन तारीखों पर रद्द
ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर। जनवरी में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी तथा फरवरी में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी को यह गाड़ी नहीं चलेगी।