छग के कांग्रेसजन कल देंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि


रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव भवन शंकर नगर की सुबह 11:45 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। 

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने प्रदेश एवं रायपुर शहर में निवासरत प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सदस्य, वरिष्ठजन, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक,पार्षद, पूर्व पार्षद,समस्त प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित सदस्यगण ,महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यगण,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान काग्रेस, असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ ,अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग,पिछड़ा वर्ग विभाग,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, बुथ अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष,जोन अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के सम्मानीयजन के साथ समस्त कांग्रेसजनों से श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post