जनादेश दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ढोल-नगाड़ों के साथ हुई आतिशबाजी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले कोई यह मानने को तैयार ही नहीं था कि भाजपा की सरकार बनेगी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ओवर कान्फिडेंस में थी और प्रदेश की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताकर भाजपा को सत्ता की चाबी सौंप दी।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के एक साल पूरे होने पर जनादेश दिवस के आयोजन में साय ने यह बातें कहीं। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इसका आयोजन किया गया था। इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया था, उस पर जनता ने विश्वास किया।

सभी कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की, पसीना बहाया जिसका परिणाम हुआ कि हम बड़ा जनादेश लेकर सरकार में बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे, जिसमें भाजपा ने शानदार जीत अर्जित की थी।

साय ने कहा कि हमारी सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ मोदी की गारंटी को पूरा किया है और अधिकांश वादे पूरे कर दिए हैं। पीएम आवास, किसानों को 31 सौ, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन की राशि देने जैसी सभी योजनाएं पूरा कर चुके हैं। रामलला दर्शन योजना की शुरुआत हो गई है। तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 5500 रु. किया गया है। पीएससी घोटाले की भी जांच सीबीआई कर रही है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि एक साल पहले छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन ने कांग्रेस की अत्याचारी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंका था। राज्य में अब ‘विष्णु का सुशासन’ है। मोदी की हर-एक गारंटी पूरी हो रही है। आज छत्तीसगढ़ के गांव और शहरों में तेज गति से विकास हो रहा है।

छत्तीसगढ़ नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो रहा है। सभी कार्यकर्ताओं ने अथक संघर्ष व प्रयास किया है, मुकदमे झेले, लाठी-डंडा खाए, लेकिन डिगे नहीं। साव ने तब कही गई अपनी बात को भी याद करते हुए कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता न डरेगा, न झुकेगा और राज्य की अन्यायी, अत्याचारी और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंके बिना चैन की नींद नहीं सोएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post