मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने खेला क्रिकेट

 

रायपुर। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने क्रिकेट खेला। पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ, रायपुर में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव 2024-25 के समापन समारोह में शामिल हुई। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, 30 व 31 दिसंबर 2024 को आयोजित इस भव्य उत्सव में महिला क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी, रस्सी खींच, रस्सी कूद जैसी खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को आनंदित किया।

वर्तमान पीठाधीश पूज्य संत डॉ. युधिष्ठिर लाल और गुरूमाता पूज्य दीपिका शदाणी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में यह आयोजन शदाणी युवा मण्डल, रायपुर द्वारा अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खेल और संस्कृति के इस सुंदर संगम ने समाज को एकता और उत्साह का संदेश दिया। सभी विजेताओं, प्रतिभागियों एवं आयोजकों को इस अद्भुत आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post