सूरजपुर। निक्षय निरामय कार्यक्रम को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पिरामल फाऊंडेशन हर स्तर पर टीबी की बातें रख रहा है।
ग्रामपंचायत सौतार में टीकाकरण के दौरान पिरामल फाऊंडेशन के कर्मचारी उपस्थित होकर टीबी मुक्त भारत की बातें किया। सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से बैठकें छोटी हो या बड़ी जहां भी मौका मिल रहा है।
टीबी मुक्त समाज की बातें करने के लिए पिरामल फाऊंडेशन के कर्मचारी उपस्थित होकर नि-क्षय निरामय का संदेश दे रहे हैं। टीबी मुक्त पंचायत के निर्माण से आम जनता को क्या लाभ होगा।
टीबी संक्रमण की भय से मुक्ति कैसे मिलेगी। पाज़िटिव टीबी पेसेंट को पुरा कोर्स पक्का इरादा का एडवोकेसी बखुबी किया जा रहा है।