जनसमस्या निवारण शिविर करौटी बी में टीबी मुक्त भारत की बातें


कोरिया। विगत दिनों जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन ओड़गी ब्लॉक के करौटी (बी) में किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर, एसडीएम, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के उच्च अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे। शासकीय विभागों द्वारा विभागीय स्टाल भी लगाया गया था। विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग से ओमप्रकाश राजवाड़े ने योजनाओं की विधिवत जानकारी दी। इसी क्रम में पिरामल फाऊंडेशन के जिला कार्यक्रम समन्वयक राज नारायण द्विवेदी के द्वारा टीबी मुक्त भारत, टीबी मुक्त पंचायत के प्रमुख सूचकांक एवं 100 दिवसीय एक्टिव केश फाइंडिंग टीबी का सघन खोज अभियान नि-क्षय निरामय कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दिया गया।

तथा उपस्थित समुदाय से टीबी सम्बंधित वार्ता भी किया । शिविर में पाज़िटिव टीबी पेसेंट का काउंसलिंग, सामुदायिक जनसेवक से भी टीबी का एडवोकेसी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post