रायगढ़,। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बारी-बारी से जिले के आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं, मांगों और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
जनदर्शन में आज ग्राम-अड़बहाल, पोस्ट-भगोरा के देवचरण पटेल विद्युत मीटर लगाए जाने के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वे विगत 2023 में विद्युत मीटर लगाए जाने हेतु अमानत राशि 5 हजार रुपये जमा किया था। लेकिन आज पर्यन्त तक मीटर नहीं लगा है। भगवानपुर रायगढ़ के समस्त महिला गांव में चल रहे अवैध शराब, गांजा बिक्री, जुआ एवं सट्टा पर रोक लगाए जाने संबंधी आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि भगवानपुर वार्ड नंबर 45 नीचे बस्ती में कुछ सालों से शराब, गांजा की बिक्री तथा जुआ, सट्टा जोर-शोर से चल रहा है। जिससे वहां के रहवासी पूरी तरह से परेशान है। वहां इस तरह का माहौल होने के कारण गांव के छोटे-छोटे बच्चों पर खराब असर पड़ रहा है। साथ ही सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कलेक्टर को इस पर शीघ्र कार्यवाही हेतु निवेदन किए।
धरमजयगढ़ के रहवासी आमापाली से बोजिया मार्ग में बिना परमिट यात्री बसों पर प्रतिबंध लगाए जाने के संंबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड धरमजयगढ़ के आमापाली से बोजिया प्रधानमंत्री सड़क में विगत कई महीनों से बिना परमिट के यात्री बस दौड़ रही है जो कि आमापाली से पुरूंगा होते हुए हाटी चौक तक चल रही है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आवागमन हेतु एकमात्र सड़क आमापाली से बोजिया है जो भारी वाहन के चलने से दिनो-दिन जर्जर होते जा रहा है। मुआवजा राशि दिलाये जाने संबंधी आवेदन लेकर ग्राम-तरडा की बिमलो कांटे आयी थी। उन्होंने बताया कि उनकी भूमि को केलो परियोजना हेतु अधिग्रहण किया गया है, जिसमें प्रार्थिंया की भूमि भी गई है तथा प्रार्थियां को किसी प्रकार का कोई मुआवजा राशि प्रदान नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। निराश्रित पेंशन दिलाने संबंधी आवेदन लेकर बोईरडीह ग्राम-पंचायत बिंजकोट के घुराऊ राम चौहान आये थे। उन्होंने कहा कि उनकी उम्र 61 वर्ष है और वृद्ध होने के कारण कही आने-जाने और कुछ काम करने में दिक्कत हो रही है। ऐसी अवस्था में निराश्रित पेंशन ही जीवन-यापन का सहारा है। उन्होंने कलेक्टर से निराश्रित पेंशन दिलाए जाने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों समय-सीमा में प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।