अलग-अलग प्रकरण में आबकारी विभाग ने 97 लीटर शराब के साथ चार आरापियों को पकड़ा

 



रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता एवं रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा शनिवार को चार अलग-अलग प्रकरणों में हरियाणा प्रांत की मदिरा सहित कुल 97.46 लीटर शराब जब्त कर चार आरोपियों को जेल दाखिल किया गया। वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस से आरोपी परमानंद विश्वकर्मा के आधिपत्य से कुल 55.28 लीटर विदेशी मदिरा जिसमें हरियाणा राज्य में विक्रय हेतु जैग़रमास्टर, ग्लैनलेविट, जॉनी वाकर गोल्ड लेबल, रोकु जीन, ग्रे गूज वोडका, सिल्वर पैटरॉन टेकीला तथा छत्तीसगढ़ राज्य में विक्रय हेतु लेबल लगी वाइन जैकब क्रीक, सुला, बीयर कोरोना जैसी प्रीमियम ब्रांड की विदेशी मदिरा जप्त की गई । अवंती विहार निवासी राजकुमार निषाद उर्फ राजू कबाड़ी से 115 पाव मसाला एवं 35 पाव जम्मू व्हिस्की जप्त की गई । जोरापुरा निवासी काजल शर्मा से 50 पाव देसी मदिरा मसाला जप्त की गई । भटिया गांव थाना खरोरा निवासी जगमोहन भारद्वाज से 10 पाव शोले मसाला, 6 पाव बेस्ट्रो,5 बोतल हेवर्ड्स 5000 बियर जप्त कर प्रकरण कायम किया गया । उपरोक्त कार्यवाहियों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र तिवारी, आशीष सिंह, वैभव मित्तल एवं आबकारी उपनिरीक्षकगण प्रकाश देशमुख एवं कमल कोड़ोपी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post