रायपुर। मराठा मित्र मंडल रायपुर के नव निर्मित भवन का लोकार्पण एवं मराठा समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह रविवार 8 दिसंबर को स्व. बाबू राव दानी मराठा बोर्डिंग बुढ़ापारा रायपुर में आयोजित किया गया है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे। वही अध्यक्षता रायपुर दक्षिण के वर्तमान विधायक सुनील सोनी होंगे ।
मराठा मित्र मंडल रायपुर के अध्यक्ष गुणवंत राव घाटगे ने बताया कि बुढ़ापारा में छत्रपति शिवाजी स्कूल के पास मराठा मित्र मंडल द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए दो हाल बड़े निर्मित किए गए हैं। जिसका लोकार्पण रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के हाथों होना है । वही इस अवसर पर समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया जाएगा।
घाडगे ने आगे बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी करेंगे वहीं अति विशेष अतिथि के रूप में रायपुर महापौर एजाज ढेबर, विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम सभापति प्रमोद दुबे, पार्षद डॉ. सीमा मुकेश कंदोई और पूर्व राज्य सूचना आयुक्त मोहन पवार उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मराठा मित्र मंडल की अध्यक्ष सुषमा महाडिक, छत्तीसगढ़ मराठा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र दुकड़े,मराठा मित्र मंडल के कोषाध्यक्ष महेंद्र जाधव और मराठा युवा समाज के अध्यक्ष लोकेश पवार जुटे हुए हैं।