कोरबा। बोर के पानी का सेवन करने के बाद घर की महिला और उसकी पड़ोसन की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता विजय कुमार साहू, ग्राम पीपरकुण्डा, पाली चौकी कोरबी थाना पसान के निवासी हैं। 26 अक्टूबर 2024 की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर की बाड़ी में लगे बोर में जहरीला पदार्थ डाल दिया। अगली सुबह इस पानी का उपयोग पीने, खाना बनाने और घरेलू कामों में किया गया। पानी पीने के बाद विजय कुमार की पत्नी रोशनी साहू और पड़ोसी फूलमती धनुहार को चक्कर आने लगे और सिर भारी होने लगा। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नजदीकी खड़गवां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बोर के पानी से कीटनाशक जैसी तेज जहरीली गंध आ रही थी। फिलहाल, पसान पुलिस ने विजय कुमार साहू की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 118(1)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।