शिंदे, फडणवीस या कोई और...? नतीजों के दो दिन बाद भी मुख्यमंत्री पर मंथन जारी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने शानदार जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को ही आ गए। हालांकि, नतीजों के 2 दिनों बाद भी नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, इस पर कोई स्पष्टता नहीं है। वहीं, महाराष्ट्र का सीएम कौन बनेगा इसको लेकर भी मंथन जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र में रोटेशनल मुख्यमंत्री पद पर भी चर्चा हो सकती है।

दरअसल, महायुति में साथी बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं। इस कारण बीजेपी के नेता चाहेंगे कि देवेंद्र फडणवीस सीएम पद पर बैठें। वहीं, शिवसेना के नेता चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे एक बार फिर से सीएम बनें। वहीं, सूत्रों का कहना है कि अजीत पवार की एनसीपी देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग कर सकती है।

बीजेपी के पास सबसे ज्यादा सीटें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली 232 सीटों में अकेले बीजेपी ने 132 सीटें जीती हैं। शिंदे गुट की शिवसेना के पास 57 और एनसीपी के पास 41 सीटें हैं। तीनों दल के नेताओं का कहना है कि सभी एक साथ बैठकर सीएम पद के चेहर पर फैसला करेंगे। शिवसेना के विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना है। वहीं, एनसीपी के नेताओं ने अजित पवार को अपना नेता चुना है।

कहा जा रहा है कि आज सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली जा सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में रोटेशनल मुख्यमंत्री पद पर भी चर्चा हो सकती है।

एकनाथ शिंदे ही रहेंगे सीएम?

कहा जा रहा है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। दरअसल, शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं ने दावा किया है कि शिंदे सरकार की तमाम नीतियों और सही नेतृत्व के कारण राज्य में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनी है।                   

Post a Comment

Previous Post Next Post