रायपुर:राज्य उत्सव की शुरुआत होते ही कला केंद्र के छात्र छात्राओं मैं दिखा उत्साह का माहौल राज्य उत्सव मेले में प्रत्येक दिन कला केंद्र के छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक कलाओं का मंचन किया गया प्रदर्शन किया गया ईस क्रम में प्रथम प्रदर्शन के रूप में जयूएमबा ग्रुप द्वारा सड़क हादसे को रोकने के लिए लोगों को किया गया जगरूक इसके पश्चात 8 वर्ष की छात्र वर्षा सिन्हा की भारतनाट्यम प्रस्तुती की गई कार्यक्रम के अंतिम दिन फिर से कला केंद्र के छात्रों छात्राओं द्वारा ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया गया साथ ही अंतिम प्रस्तुती के रूप में आदिवासी लोक नृत्य की मैनमोहक प्रस्तुती ने दर्शकों का मन मोह लिया इस लोक नृत्य के कलाकार वर्षा सिन्हा, अनशिका गुप्ता, युवराज सिंह जोशी, सागर तारक को कला केंद्र के गुरुओं द्वारा उजज्वाल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।