'जिन्हें जनता ने 80 बार नकारा, वो संसद का काम रोकते हैं,' मोदी का विपक्ष पर वार


नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। कांग्रेस मणिपुर हिंसा, संभल में हिंसा और दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर चर्चा करने पर अड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे।

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद परिसद से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है, वो संसद का काम रोकते हैं। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है।  

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से सदन को कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है।उनका अपना मकसद तो संसद की गतिविधि को रोकने से सफल होता नहीं। लेकिन उनकी ऐसी हरकतें देखकर जनता उन्हें नकार देती है। पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों को 80-90 बार जनता नकार चुकी है।

उन्होंने आगे ये भी कहा, आज विश्व भारत की तरफ बहुत आशा भरी नजर से देख रहा है। इसलिए हमें संसद के समय का उपयोग वैश्विक स्तर पर भी भारत के बढ़े हुए सम्मान बल प्रदान करने में करना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे हुड़दंगियों को जनता सजा देती है। इन्हें जनता देख रही है। ऐसे लोग लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते। कुछ लोग न काम करते हैं न करने देते हैं। विपक्ष जनता जनार्दन की भावना का सम्मान करे।कुछ देर बाद संसद का शुरू होते ही विपक्षी इंडिया ब्लॉक अदाणी मामले में चर्चा कराने पर अड़ा रहा। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया। 

हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित 

विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा को 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सभापति जगदीप धनकड़ ने कहा कि अब सदन 27 नवंबर को सुबह 11 बजे एक बार फिर बैठेगी। साथ ही लोकसभा को भी 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post