तीन बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार, कुरूद पुलिस ने की कार्रवाई


धमतरी। बाइक चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने तीन बाइक जब्त कर कार्रवाई की है।

कुरुद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रार्थी विजय कुमार मंडावी 30 वर्ष पुत्र अरूण मंडावी ग्राम बोरतरा थाना गुरूर जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बाइक को शिक्षक कालोनी कुरूद से कोई अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके पतासाजी में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शंका के आधार पर गगनदीप और इंद्रजीत सिंह को संदिग्ध हालत में अरिहंत पेट्रोल पंप के पास मिलने पर कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो आरोपितों ने बाइक की चोरी करना स्वीकार किया। इसके अतिरिक्त दोनों आरोपितों ने मिलकर 18 अक्टूबर को शाम को जियो आफिस के सामने व धमतरी घडी चौक के पास शाम करीबन सात बजे एक पार्किंग स्थल से बाइक की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपित गगनदीप 27 वर्ष बाडमिक कालोनी भठींडा रोड जैतो पंजाब हाल पता पचरी पारा कुरूद और इंद्रजीत सिंह 27 वर्ष रसाल पट्टी वार्ड जैतो (पंजाब) हालपता पचरी पारा कुरूद निवासी है। पुलिस ने दोनों आरोपित गगनदीप एवं इंद्रजीत सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post