रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में अब यात्रियों को पिकअप और ड्रॉप के लिए अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने पार्किंग के नए शुल्क जारी कर दिए हैं, जो 28 अक्टूबर से लागू होंगे। ये दरें पहले की तुलना में दोगुनी हैं, जिससे यात्रियों और उनके परिजनों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
आधा घंटे की कार पार्किंग: 40 रुपए (पहले 20 रुपए)
प्रीमियम कारें: 100 रुपए
टेंपो, SUV, मिनी बस: 80 रुपए
24 घंटे के लिए कार पार्किंग: 195 रुपए, प्रीमियम कारों के लिए 390 रुपए
कमर्शियल वाहनों के पिकअप शुल्क: 30 से बढ़ाकर 60 रुपए
नाईट पार्किंग: 195 रुपए, जिसमें कार मालिक को वाहन प्रबंधन को चाबी और दस्तावेज देने होंगे
यात्रियों को मुफ्त पिकअप-ड्रॉप की सुविधा पांच मिनट तक के लिए रहेगी। पांच मिनट से अधिक समय रुकने पर 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। टर्मिनल बिल्डिंग के सामने केवल विशेष आवश्यकता वाले यात्रियों (वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं, विकलांग व्यक्ति) को पिकअप की अनुमति होगी।
टर्मिनल के सामने पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध: टर्मिनल बिल्डिंग के सामने वाहनों को रुकने की अनुमति नहीं होगी। नियम का उल्लंघन करने पर एयरपोर्ट कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
दोपहिया वाहनों पर कोई बदलाव नहीं: एयरपोर्ट आने वाले दोपहिया वाहनों के पार्किंग शुल्क में बदलाव नहीं किया गया है।
नई दरें यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार डालेंगी। इस बदलाव के साथ, आधे घंटे की पार्किंग पर शुल्क में 20 रुपए की वृद्धि कर 40 रुपए कर दी गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यह बदलाव यातायात को सुचारू बनाए रखने और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।